उत्तराखंड आने की अगर आप सोच रहे तो जान लीजिए, 7 अगस्त तक नहीं मिलेगा पास, जानें क्या है वजह
अगर आप उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अगले 7 अगस्त तक कोई पास जारी नहीं किया जाएगा।
देहरादून स्मार्ट सिटी वेबसाइट के जरिए हर दिन उत्तराखंड में आने वाल लोगों के लिए 1500 पास जारी किए जा रहे थे, जो 4 दिन पहले ही 7 अगस्त के लिए बुक हो गए हैं। त्योहार के मौके पर और अन्य किसी काम से उत्तराखंड आने का कार्यक्रम बनाने वालों ने अगर पास के लिए आवेदन नहीं किया था तो 7 अगस्त तक उनके पास कोई मौका नहीं है।
उत्तराखंड में 10 दिन पहले तक बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से लोग हर दिन वापस लौट रहे थे। यही वजह थी कि पहले स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पास जारी होने की लिमिट तय नहीं थी। बीते दिनों शासन से उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या तय कर दी है। एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1500 पास दिए जाने लगे। सभी 13 जिलों में आने वाले लोगों के लिए ये संख्या तय है। इसके बाद स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर 7 अगस्त तक के लिए पंजीकरण के लिए स्लॉट जारी किए गए, जो 4 दिन पहले ही बुक हो गए हैं। ऐसे में अगले 7 अगस्त तक अगर उत्तराखंड आना चाह रहे हैं तो सिर्फ इमरजेंसी पास से ही आ पाएंगे।
राज्य में आने के लिए स्मार्ट सिटी देहरादून की वेबसाइट पर लोग रजिस्टर की प्रक्रिया दर्ज कर रहे हैं। जानकारी डालते ही स्क्रीन पर पंजीकरण फुल होने का मैसेज नजर आ रहा है। ऐसे में लोग परेशान हैं। ऐसे पंजीकरण फुल होने के बाद बहुत सारे लोगों ने वेटिंग के लिए अपना पंजीकरण दर्ज कराया है। वेबसाइट की ओर से ये जानकारी दी जा रही है कि ऐसे आवेदन होल्ड पर रहेंगे। अगर जिला अधिकारी चाहें तो इनमें जरूरी आवेदन पर निर्णय ले सकते हैं।