NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड में एक साथ सामने आए कोरोना के 4 मरीज, मचा हड़कंप, कुल मरीजों की संख्या 67 हुई

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उधमसिंह नगर में चार कोरोना मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है।

प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 67 हो गई है। कोरोना के चारों मरीजों को हाल ही में पुलिस उत्तर प्रदेश की सीमा पार करते हुए पकड़ा था। पकड़ने के बाद चारों को क्वारंटाइन में रखा गया था। अब चारों की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट आने के बाद चारों मरीजों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को कुल 221 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 217 नेगेटिव रिपोर्ट आई है, जबकि चार रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने बताया कि चारों पॉजिटिव मरीज उधऱमसिंह नगर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि चारों के सैंपल लक्षण के आधार पर जांच के लिए भेजे गए थे और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों का इलाज किया जा रहा है।

प्रदेश में अब तक कुल 9386 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 8659 सैंपल नेगेटिव आए हैं, जबकि 67 लोगों के रिपोर्ट पाजिटिव पाए गए थे। नैनीताल जिले के अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज शनिवार को ठीक हो गया। राज्य में अब डिस्चार्ज होने वाले रोना मरीजों की संख्या 46 हो गई है। वहीं, 20 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है।

(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *