हरिद्वार: महाकुंभ से पहले धर्मनगरी में पूरी तरह से बंद होंगे स्लाटर हाउस!
कुंभ से पहले सरकार हरिद्वार के सभी स्लाटर हाउस को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी कर रही है। शहरी इलाकों में तो पहले ही बूचड़खानों पर बैन लग चुका है।
अब ग्रामीण इलाकों में भी इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसको लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की है। जिसमें अधिकारियों से जिले में स्लाटर हाउस पर रोक लगाने के मद्देनजर जानकारियां भी मांगी। कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि करीब एक साल पहले सरकार ने नगर निकायों को स्लाटर हाउस पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार दे दिया था। इस कड़ी में हरिद्वार के शहरी क्षेत्रों में तो स्लाटर हाउस बंद हो गए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें प्रतिबंधित करना चुनौती बना हुआ है। हरिद्वार जिले के कई विधायक भी पूरे जिले में स्लाटर हाउस बंद करने की पैरवी कर रहे हैं। इस सबको देखते हुए सरकार भी सक्रिय हुई है।