Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों को दी बड़ी सौगात

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूबे के किसानों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने पहाड़ में स्थानीय उत्पादों मंडुआ, झंगोरा, चौलाई के साथ ही भांग और कंडाली की खेती को बढ़ावा देने के लिए ब्याजमुक्त कर्ज देने का ऐलान किया है।

ये ऐलान उन्होंने गौचर मेला मैदान में 69वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले के भुभारंभ के मौके पर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 155.44 करोड़ लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सीएम ने गौचर में बाइपास रोड बनाने, पेयजल, बहुमंजिला पार्किंग समेत कई 225 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

गौचर मेले में पहली बार अलकनंदा नदी में रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने रिवर राफ्टिंग करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां राफ्टिंग की भरपूर संभावनाएं है और जिला प्रशासन ने इसको आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल की है। इस मौके पर मौजूद विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने जिले की विकास योजनाओं के लिए पैसा उपलब्ध कराने के लिए सीएम का आभार जताया। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जिले की विकास योजनाओं के लिए प्रशासन द्वारा की गयी पहल पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *