DehradunNewsउत्तराखंड

कोरोना: उत्तराखंड में छिपे तब्लीगी जमात वालों और इन्हें छिपाने वालों की खैर नहीं! सरकार करेगी ये कार्रवाई

उत्तराखंड समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के छिपने से मुश्किलें बढ़ गई हैं।

उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि तब्लीगी जमात से जुड़े जो लोग छिपे वो खुद ही सामने आकर अपनी जांच करा लें वरना ठीक नहीं होगा। सरकार ने इन्हें आश्रय देने वालों पर भी कड़ी कर्रवाई करने को कहा है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस मानवता के लिए खतरा बना हुआ है। ऐसे में जमात से जुड़े लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन किया जा रहा है। जमात से जुड़े जो भी लोग अभी बचे हैं, वे सामने आकर अपनी जांच कराएं। वरना इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ इन्हें छिपाने वाले या आश्रय देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में मरकज की घटना के बाद राज्य में 1423 जमातियों का क्वारंटाइन किया गया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने जारी बुलेटिन में बताया कि राज्य में अभी तक 40 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती एक बच्चे से लिया गया सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है। बच्चे का पिता जमाती है, जो निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। बच्चे की उम्र एक साल है। अस्पताल में मां साथ रहेगी। मां का भी नियमित रूप से टेस्ट किए जाएंगे। बच्चे के तीन अन्य भाई-बहन होम क्वारंटाइन किए गए हैं। पिता भी अस्पताल में भर्ती है। अभी तक पूरे राज्य में 2831 सैंपल लिए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *