यूपी के ‘नर्भया’ में हुई दरिंदगी की आंच उत्तराखंड पहुंची, अल्मोड़ा में आंदोलन
यूपी के हाथरस में बेटी के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में गुस्सा है। शहर-शहर प्रदर्शन हो रहे हैं।
हाथरस की आंच उत्तराखंड में पहुंच गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश आह्वान पर शनिवार को नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारी, ड्राइवर-कंडक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे। करमचारी संघ के महामंत्री राजपाल पवार ने कहा कि हाथरस में बाल्मीकि समाज से जुड़ी युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
राजपाल पवार ने कहा कि मौत के बाद सरकार और प्रशासन के उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे बाल्मीकि समाज के लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के अल्टमीमेटम ने स्थानीय प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है। कार्य बहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है।