उत्तराखंड: काशीपुर में अब लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं
उत्तराखंड के काशीपुर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसको लेकर काशीपुर कोतवाल ने बुधवार को चौकी प्रभारियों और कॉन्सटेबल के साथ मीटिंग की।
मीटिंग में ये तय हुआ कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना है। इसके साथ ही लोगों के साथ शालीनता बनाए रखें। अगर कोई शख्स लॉकडाउन तोड़ता है तो उसे पकड़ कर थाने ले आएं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
मीटिंग के बाद पत्रकारों को ब्रीफ करते हुए काशीपुर पुलिस की तरफ से बताया गया कि मीटिंग में ये भी तय हुआ है कि पहले लॉकडाउन तोड़ने वालों को जिस तरह से पुलिस की की तरफ स सजा के दौरान उठक-बैठक और मुर्गा बनाने की सजा दी गई आगे से वो नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन हो रखा है। इस दौरान किसी के भी बिना बहुत जरूरी काम के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। जरूरी काम से भी बाहर निकलने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पास लेना होगा।
काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट