उत्तराखंड मानसून: सावधान! इन जिलों में अगले 5 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के साथ मुश्कले बढ़ सकती हैं।
आज यानी शनिवार रात को राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। , नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में कुमाऊं मंडल के कई जिलो में बारिश होनें की संभावना है। मौसमव विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को पिथौरागढ़ और नैनीताल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
रविवार 28 जून को बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जिले के ज्यादातर जगहों, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, अल्मोड़ा जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें आने की संभावना है। 29 जून को प्रदेश के सभी जिलों के ज्यादातर स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभवाना है।
30 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर जिलों के ज्यादातर जगहों, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जिले में की जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारों की संभावना है। एक जुलाई को राज्य के के पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर जिलों के ज्यादातर जगहों, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून जिले में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बौछार हो सकती है।