उत्तराखंड: सांसद अजय टम्टा ने थर्मल स्क्रीनिंग कराकर खुद को किया होम क्वारंटाइन, प्रवासियों को दिया ये संदेश
कोरोना महामारी में समाजिक दूरी का पालन करना बेदह जरूरी है। इसमें छोटे और बड़े का कोई भेद भाव नही रखना है।
उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों का बॉडर पर मेडिकल चेकिंग करना जरूरी है, जिससे हम अपने परिवार और समाज के प्रति जागरूक रहें। इसका उदाहरण अलमोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद और पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दिया। दिल्ली से अलमोड़ा अपने घर पहुंचे सांसद ने लोधिया बॉडर पर अपनी थर्मल चेकिंग कराई और 14 दिन के लिए अपने आप को होम क्वारंटाइन किया है।
सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज वैश्विक महामारी से हर भारतीय को लड़ना है। जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने को और अपने परिवार को बचाना है। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी प्रवासी बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उनको अब संस्थगत क्वारंटाइन करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा हर एक जिले में इसकी वयवस्था की गई है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)