उत्तराखंड: कोरोना का कहर! उत्तरकाशी में 70 साल के बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हर दिन राज्य में कोरोना के दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। उत्तरकाशी में भी अब तक कोरोना के कई संक्रमित सामने आ चुके हैं।
उत्तरकाशी के कोरोना सेंटर में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 70 साल के बुजुर्ग जोशियाड़ा के रहने वाले थे। बीते मंगलवार को बुजुर्ग को कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाज बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. विपुल विश्वास ने इसकी पुष्टि की है।
उत्तरकाशी कोरोना प्रभावित जिलों में 6ठें स्थान पर है। उत्तरकाशी में अब तक कोरोना के 697 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 184 मामले सक्रिय हैं। वहीं, इलाज के बाद 510 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जिले में कोरोना की चपेट में आकर अब तक दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बात करें प्रदेश की तो प्रदेश में कोरोना के अब तक 16,014 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4,545 मामले सक्रिय हैं। वहीं, इलाज के बाद अब तक 11,201 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है।