उत्तराखंड: गांव लौटे प्रवासी युवाओं के लिए शानदार मौका, इस योजना के तहत पैसा उठाकर शुरू कर सकते हैं काम
कोरोना वायरस महामारी हजारों युवा शहर से अपने गांवों में उत्तराखंड लौटे हैं। ऐसे युवाओं के सामने रोजगार एक बड़ी समस्या है।
प्रवासियों को जहां राज्य सरकार रोजगार मुहैया कराने के लिए कदम उठा रही है, वहीं अलमोड़ा जिले के सहकारी बैंक ने भी रोजगार देने की पहल शरू कर दी है। अलमोड़ा-बागेश्वर में बैंक द्वारा जहां दूरदराज के ग्रामीणों को मोबाइल एटीएम की सुविधा दी जा रही है, वहीं अब प्रवाशियों के लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि वे लोन से अपने गांवों में रोजगार खोल सकें और दूसरों को भी रोजगार दें।
अलमोड़ा जिला सहकारी कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि बैंक द्वारा प्रवाशियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और जो युवा रोजगार करना चाहते हैं उन्हें बैंक से लोन भी दिया जा रहा है। साथ ही सहकारी बैंक द्वारा मसरूम की खेती के लिए युवाओं प्रोत्साहित किया जा रहा है, उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। उनका मकसद है कि जिले के हर बेरोजगार युवा को रोजगार मिले वो अपने ही क्षेत्र में काम कर आत्मनिर्भर इसे ध्यान में रखकर ये कदम उठाए जा रहे हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)