DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना की फर्जी रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आए 13 पर्यटक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना कर्फ्यू में  ढ़ील के बाद से ही पर्यटक स्थलों पर भीड़ उमड़ रही है,जिसे देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है।

कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आ रहे 13 पर्यटकों को पुलिस ने क्लेमेंटटाउन के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अब तक 100 फर्जी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट का पता चला है।

क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ पर्यटक कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून आ रहे हैं। इस आधार पर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम के साथ सख्ती से चेकिंग अभियान शुरू की गई। चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों को संदेह के आधार पर रोककर उसमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई।

इस दौरान एक व्यक्ति के पास से दस फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी गई। जबकि एक दूसरे वाहन से तीन व्यक्तियों को फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान तरुण मित्तल पुत्र ऋषभ स्वरूप मित्तल निवासी चिरंजीव विहार जिला गाजियाबाद, अमित गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी केएम कवि नगर थाना कवि नगर गाजियाबाद, अमित कौशिक पुत्र सतीशचंद निवासी एफ ब्लाक नेहरूनगर थाना नेहरू नगर गाजियाबाद, सुजीत कामत पुत्र महेन्द्र कामत निवासी झिड़की पोस्ट बनगावा थाना लोकही जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *