DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: लॉकडाउन का एक और बड़ा फायदा, पहाड़ों की हवा में ‘जहर’ हुआ कम

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन हो रखा है। इसका असर भी काफी दिख रहा है।

लॉकडाउन की वजह से संक्रमण उतना तेजी से नहीं फैला जितना उन देशों में जहां लॉकडाउन नहीं किया गया था या काफी बाद में किया गया। पहाड़ों में लॉकडाउन का एक और बड़ा फायदा हुआ है। राजदाधानी देहरादून समेत दूसरे शहरों की हवा शुद्ध हो गई है। गाड़ियों की आवाजाही कम होने की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 54 के करीब पहुंच गया है। जबकि पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा में भी कम हुई है।

आंकड़ों की बात करें तो फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स 54 है, पीएम 2.5 का लेवल 15.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुंच गया है। वहीं पीएम 10 की बात करें तो पीएम 10 भी 69.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर नीचे आ गया है। पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होनी चाहिए। वहीं पीएम10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक हो सकती है। अमूमन ये देखा गया है कि अप्रैल-मई के महीने में पीएम 10 का आंकड़ा 70 के ऊपर पहुंच जाता है, पीएम 2.5 का आंकड़ा 150-200 के आसपास रहती थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *