Newsउत्तराखंड

रुद्रपुर में डंगू का ‘डंक, 22 नए मामले सामने आये

रुद्रप्रयाग में डेंगू का प्रकोप जारी है। मंगलवार को जिला अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 22 नए मरीज भर्ती हुए हैं। जबकि पहले से भी कई मरीजों का इलाज चल रहा है।

सुभाष कॉलोनी निवासी रुखसाना, दिनेशपुर निवासी रूपा मिस्त्री, लालपुर निवासी रतन कुमार, ट्रांजिट कैंप निवासी दिनेश कुमार, किच्छा निवासी रूम शाह, विवेक नगर निवासी आरती, शिवनगर निवासी सोनम, लालपुर निवासी अहमद हुसैन, भदईपुरा निवासी अर्शा, किच्छा निवासी तौकीर अहमद, ट्रांजिट कैंप निवासी तारावती, नारायण कॉलोनी निवासी शांति देवी, इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रवेश, गल्ला मंडी निवासी हरि, विलासपुर (यूपी) निवासी संजीव, सीर गोटिया निवासी हिफ्जा खान, जगतपुरा निवासी प्रमोद कुमार, रम्पुरा निवासी अनिल, ठाकुर नगर निवासी फूल सिंह, खेड़ा निवासी नसरीन, शास्त्री नगर निवासी कृष्णा और विलासपुर (यूपी) निवासी पूनम में डेंगू के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भर्ती हुए सभी मरीजों की जांच करने पर डेंगू के शुरुआती लक्षण और प्लेटलेट्स कम मिली हैं। इस बीच जिला अस्पताल में एलाइजा टेस्ट मशीन खराब हो गई है। इसकी वजह से मरीजों की जांच भी नहीं हो पा रही है। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। तीमारदारों का कहना है कि निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों को लूटा जा रहा है। जिस तरह से लगातार डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ रही है उसे देख कर लग रहा है कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की कोशिशें डेंगू की रोकथाम में नाकाम साबित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *