उत्तराखंड: कसार देवी में SBI के अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं, जोकि अच्छी बात है। आमजन से लेकर सरकारी विभाग तक पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।
अल्मोड़ा में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कसार देवी में अहम कदम उठाया गया। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने पर्यटक स्थल कसार देवी में बाज देवदार समेत अलग-अलग तरह के चौड़ी पतियों के पौधे लगाए।
बैंक अधिकारियों ने कहा कि उनके द्वारा हर साल अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार कसार देवी मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण करने वालो में सहायक महाप्रवंधक सुनील कुमार गोयल, मोहन चंद्र कांडपाल, जगदीश नैनवाल, कालो सिंह बनौला, प्रफुल्ल जोशी, प्रकाश चंद्र आदि लोग उपस्तिथ थे।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)