उत्तराखंड: बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी, 10 फीट तक जमी बर्फ, -17 डिग्री पहुंचा पारा
उत्तराखंड के चमोली जिले में बर्फबारी हो रही है। आलम ये है कि बदरीनाथ धाम में करीब सात फीट तक बर्फ जम गई है।
मंगलवार दोपहर से ही जिले बर्फबारी जारी हैं। रुद्रनाथ, नीती, हेमकुंड साहिब, और माणा घाटी में बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले में सुबह से धूप खिली थी, लेकिन अचानक दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली आसमान में बादल छाए और बर्फबारी शुरू हो गई।
जहां, बदरीनाथ धाम में करीब 7 फीट बर्फ जम गई है तो वहीं, हेमकुंड साहिब में करीब 10 फीट तक बर्फ जमी गई है। इस समय बदरीनाथ में तापमान -15 और हेमकुंड साहिब में -17 के पास पहुंच गया है।
हिमालय के ऊपरी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पंतनगर विवि के मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। दो और तीन जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तराई में बूंदाबांदी (2 से 3 मिमी) जबकि पर्वतीय इलारों में मध्यम (10 से 12 मिमी) बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है।