उत्तराखंड: अल्मोड़ा में अस्तित्व में आया SSJ विश्वविद्यालय, कुलपति एनएस भंडारी ने संभाला कार्यभार
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अब अस्तित्व में आ गया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इस मौके पर कुलपति भंडारी द्वारा विश्वविद्याल का उद्घाटन भी किया गया। पहली बार अल्मोड़ा आने पर विश्वविद्यालय के प्रोफिसर्स छात्र संघ पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका ढोल नगाड़ों के स्वागत किया गया।
प्रो. एनएस भंडारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आज विश्विद्यालय अपने अस्तित्व में आ गया है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई, जिसको वो पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बनने से पर्वतीय क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के आयाम मिलेंगे और यहां के लोगों के लिए रोजगार का एक बड़ा माध्य्म भी होगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अल्मोड़ा, बगेश्वर, पिथौरागड़ और चंपावत के छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ गुणवत्तापूरक शिक्षा मिल सके।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)