उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवदेन
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधनस्त सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली है।
उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास और निर्माण निगम के अंतर्गत 100 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2019 है। जूनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार योग्यता तय है। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल डिप्लोमा हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।
सामन्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है। वहीं उत्तराखंड के एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का आवदेन शुल्क रखा गया है। चयनित उम्मीदवारों की 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रति माह सैलरी होगी।
जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की जा सकती है। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वो www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 15 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, अब आएंगे अच्छे दिन
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के किसानों को त्रिवेंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, अन्नदाता की आय दोगुनी करने के लिए उठाया ये कदम
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं का कोस्टगार्ड में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, देहरादून में तटरक्षक भर्ती केंद्र का शिलान्यास
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के इसी कुंड में द्रोपदी ने बुझाई थी प्यास, अब इस कुंड की हालत ‘नर्क’ से भी बदतर है!
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बीच कई हादसे, दो की मौत, तस्वीरों में देखें कुदरत का कहर