उत्तराखंड: पीसीस चीफ का प्रदेश सरकार पर निशाना, कानून व्यवस्था पर खड़े किये सवाल
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर दौरे पर पीसीसी चीफ ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस पार्षद का अपहरण और अब सत्तापक्ष के पार्षद की हत्या हो गई। दोनों की केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वो दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को रुद्रपुर में बीजेपी समर्थित पार्षद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बावजूद इसके अब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।