AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस गांव ने पेश की मिसाल, 3 साल में किया 4500 वृक्षारोपण, क्योंकि पर्यावरण को बचाना है…

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ऐसा गांव है जहां के लोग साल 2017 से लगातार अपने गांव के जंगलों मे वृक्षारोपण कर क्षेत्र के लिए मिसाल पेश की है।

सोमेष्वर के अर्जुन राठ गांव में 100 मवासे रहते हैं। 400 आबादी वाले इस गांव के लोगों ने अपने गांव के आसपास को हराभरा करने की ठानी। 2017 से ग्रामीणों ने ‘मेरा जंगल, मेरा वन’ के नारे के साथ वृक्षारोपण शुरू किया। गांव के सारे लोग मिलके हर वर्ष पौधे लगते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि गांव वाले कोई भी सरकारी मदद नहीं लेते। अपने संसाधनों से ही पेड़ों को खरीद कर लगाते हैं।

ग्रामीणों का ये कदम पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन गया है। आज वन विभाग हो या कोई एनजीओ हो पौधरोपण के नाम पर खूब वाहवही लूटते हैं, लेकिन कोई इस तरह का नतीजा नहीं दे पाता जिस तरह का इस गांव के लोगों ने दिया है। गांव के निवासी भूपाल सिंह बोरा ने बताया कि गांव वालों ने 2017 से पेड़ों को लगाना शुरू किया।

आज तक 4500 पेड़ लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि हम सब ग्रामीण मिलकर पौधे खरीद कर लाते हैं और लगते हैं। आज तक उनके द्वारा सरकार से कोई मदद नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि आज भी उनके द्वारा 500 पेड़ लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाले भूपाल बोरा, नतेंद्र बोरा, शिवेंद्र बोरा, संजय बोरा, प्रमोद बोरा, सुरेश बोरा आदि लोगों की है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *