उत्तराखंड के ये दो जिले ‘रेड जोन’ घोषित, यहां से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए हैं सामने
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हरिद्वार और नैनीताल जिले को रेड जोन घोषित कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव युगल किशोर पंत इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के हैं। इनमें से भी हरिद्वार और नैनीताल से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि इन दो जिलों को कोरोना के लिहाज से रेड जोन घोषित किया गया है।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 42 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 33 मामले सक्रिय हैं। इलाज के बाद 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। तीन मई तक राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन के बीच उन उन इलाकों में ज्यादा सख्ती बरती जा रही है, जहां से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। प्रशासन सख्त है और स्वास्थ विभाग कोरोना की रोकथा में जुटा हुआ है।