उत्तराखंड: देवभूमि की कोरोना वॉरियर जिसे सीएम ने फर्ज निभाने के लिए किया ‘सैल्यूट’
कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने की सबसे ज्यादा कोशिश कोरोना वॉरियर्स कर रहे हैं।
पीएम मोदी से लेकर प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अलग-अलग मौके पर कोरोना की इस लड़ाई के असली हीरो की हौसला अफजाई कर चुके हैं। कई वॉरियर्स तो ऐसे हैं जो खुद के परिवार से भी पहले देश की सोच रहे हैं और बड़ी कुर्बानी दे रहे हैं। उन्हीं में से एक कोरोना योद्धा हैं हल्द्वानी की रुचि दत्ता। रुचि उत्तराखंड पुलिस में कॉन्सटेबल हैं। उनके पिता कैंसर से लड़ रहे हैं। उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। लेकिन वो इस मुश्किल घड़ी में पिता के साथ नहीं है। इन दिनों वो लगातार 12 से 14 घंटे तक की ड्यूटी कर रही हैं।
हल्द्वानी में तैनात रुचि को पिता की याद सताती है। उनकी फिक्र है। लेकिव वो आज कोरोना संकट में परिवार से ज्यादा ड्यूटी का फर्ज निभाना जरूरी है। वो परिवार से पहले अपने फर्ज को अहमियत दे रही हैं। उन्हें जब परिवार की याद आती है तो वो फोन या वीडियो कॉल के जरिए घरवालों से बात कर लेती हैं। लॉकडाउन खत्म होने पर सबसे पहले उनका दिल्ली जाकर पिता से मिलने का इरादा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी रुचि की तारीफ की है, उन्होंने ट्वीट किया, ‘’रुचि के पिता कैंसर की बीमारी से लड़ रहे हैं। उनका इलाज चल रहा है, लेकिन रुचि पिता से पहले अपने फर्ज निभा रही हैं। हमारे हाथ में कुछ नहीं लेकिन हम उनके धैर्य को की तारीफ की है।‘’