उत्तरकाशी: खुशी के मौके पर दर्दनाक हादसे की वजह से पसर गया मातम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा हुआ है। भटवाड़ी और गोसाली रोड पर बेकाबू होकर बारातियों से भरी कार गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के दौरान एक ग्रामीण भी फिसल कर गिरने की वजह से घायल हो गया।
हादसा रात के वक्त उस वक्त हुआ जब बारात गांव लौट रही थी। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उसमें ड्राइवर भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल ले जाते वक्त दो लोगों ने दम तोड़ दिया।