गुरुग्राम मस्जिद में जब नायब इमाम की हत्या की गई उस समय वहां मौजूद थी पुलिस? चश्मदीद का बड़ा खुलासा!
हरियाणा के नूंह में शुरू हुई हिंसा ने गुरुग्राम के कई इलाकों को चपेट में ले लिया है। मंगलवार रात को भी ताजा हिंसा हुई।
उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर 70ए की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आगजनी की गई थी और नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। मस्जिद पर अटैक करने और नायब इमाम की हत्या के बाद चश्मीदों के जो बयान आए हैं, उससे गुरुग्राम पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। मृतक नायब इमाम के भाई शादाब अनवर के बयान से भी पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये कि क्या मस्जिद पर जिस समय हमला हुआ और नायब इमाम की हत्या की गई, क्या उस समय पुलिस मस्जिद के पास मौजूद थी?
मस्जिद पर हमले से कुछ देर पहले नायब इमाम की अपने भाई शादाब अनवर से रात साढ़े ग्यारह बजे फोन पर बात हुई थी। इस बात की जानकारी मृतक नायब इमाम के भाई शादाब अनवर ने बीबीसी से बातचीत के दौरान दी। शादाब अनवर ने कहा कि मेरे भाई (नायब इमाम) से रात ग्यारह बजे फोन पर बात हुई थी। मैंने उसे सही से रहने के लिए कहा था। शादाब अनवर ने बताया कि फोन पर मेरे भाई ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है पुलिस यहां पर है। सवाल ये है कि अगर मस्जिद के आसपास पुलिस थी तो आखिर मस्जिद पर हमला कैसे हुआ? क्या पुलिस ने हमलावरों को नहीं रोका?
एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि रात पौने 12 बजे के करीब बड़ी संख्या में लोग आए। उन्होंने मस्दिज के गेट को तोड़ दिया। गोली चलाई। वो लोग मस्जिद के अंदर घुस आए। चश्मदीद ने बताया कि हम तीन लोग मस्जिद परिसर के ऑफिस में लेटे हुए थे। भीड़ इमाम साहब के कमरे में गई और उन्हें मारा पीटा। इसके बाद भीड़ ऑफिस में घुस गई। पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चश्मदीद ने बताया कि भीड़ के जाने के बाद मैंने मस्जिद से झांकर देखा तो पुलिस बाहर खड़ी थी। पुलिस ने कहा कि वो लोग भाग गए हैं, तुम लोग बाहर आ जाओ। यहां एक बार फिर सवाल खड़ा होता है। भीड़ के जाने के बाद चश्मीद को पुलिस मस्जिद के बाहर ही मिली। ऐस में सवाल ये है कि जब मस्जिद पर हमला हुआ तो क्या पुलिस वहां मौजूद थी? हमलावरों के जाने के तुरंत बाद मस्जिद के पास पुलिस कहां से आ गई? और अगर पुलिस वहां थी तो उसने हमलावरों को क्यों नहीं रोका? नीचे दिए गए लिंक में मृतक नायब इमाम के भाई शादाब अनवर और चश्मदीद का पूरा बयान आप सुन सकते हैं।