कर्नाटक में गिर गई कुमारस्वामी की सरकार
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है। कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े। जबकि बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े हैं।
सरकार गिरने के बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुल मिलाकर बागी विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रदेश में बीजेपी का सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इस तरह से एक और राज्य कांग्रेस के हाथ से चला गया है।
सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा ने खुशी जताई। उन्होंने बीजेपी विधायकों के साथ विक्टरी साइन दिखाया।
वोटिंग से पहले सदन में कुमारस्वामी ने इमोश्नल भाषण दिया। चर्चा पर जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद मैं राजनीति छोड़ने को तैयार था। लोग कह रहे हैं कि मैं कुर्सी से क्यों चिपका हुआ हूं। मैं खुशी से यह पद छोड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट वोट खींचने का कोई इरादा नहीं है। कुमास्वामी ने कहा कि वो स्पीकर और जनता से माफी मांगते हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि कैबिनेट गठन के बाद आप सरकार कैसे बचाएंगे?उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि आप कब तक सरकार चलाएंगे?
क्यों नाराज हुए स्पीकर रमेश कुमार?
सदन में जब बहस शुरू हुआ तो सत्ता पक्ष के कई विधायक गैर हाजिर थे। इसी को लेकर स्पीकर रमेश कुमार ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पूछा भी गठबंधन सरकार के विधायक कहां हैं?