राहुल गांधी की नागरिकता पर बढ़ा विवाद, देना होगा जवाब
नागरिकता विवाद पर राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर ब्रिटिश नागरिकता पर जवाब देने के लिए कहा है।
गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से कहा है कि वो 15 दिन में बताएं कि वो ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं। गृह मंत्रालय ने सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर राहुल को ये नोटिस भेजा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी शिकायत में कहा था 2003 में ब्रिटेन में Backops लिमिटेड नाम की एक कंपनी रजिस्टर्ड की गई थी। स्वामी ने दावा किया है कि राहुल गांधी इस कंपनी में डायरेक्टर थे। 2005 और 2006 में इस कंपनी ने अपना जो रिटर्न दाखिल किया था। उसमें राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक बताया गया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने 29 अप्रैल को ये खत लिखा है। राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर वो 21 सितंबर 2017 को भी शिकायत कर चुके हैं।
Ministry of Home Affairs issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his citizenship after receiving a complaint from Rajya Sabha MP Dr Subramanian Swamy; MHA asks Rahul Gandhi to respond in the matter within a 'fortnight'. pic.twitter.com/rkFu6TJ7lu
— ANI (@ANI) April 30, 2019
कांग्रेस ने स्वामी के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”राहुल गांधी जन्म से भारतीय हैं और पार्टी बीजेपी सांसद के दावे को खारिज करती है। मोदी के पास बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है। ब्लैक मनी पर कोई जवाब नहीं है इसलिए वह झूठे आरोपों के सहारे नोटिस जारी कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।”
Randeep Surjewala,Congress: The entire world knows Rahul Gandhi is Indian citizen by birth. Modi ji has no answer for unemployment, Modi ji has no answer for agrarian distress&black money, that's why he's resorting to fake narrative through his govt's notices to divert attention. pic.twitter.com/pfNM1ZMsRQ
— ANI (@ANI) April 30, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले अमेठी के प्रत्याशी ध्रुव लाल के वकील ने रिटर्निंक ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी। उन्होंने राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। राहुल गांधी के नामांकन की स्क्रूटनी के दौरान चार लोगों ने उनके नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई। राहुल को ब्रिटिश नागरिक बताया गया। हालांकि बाद ने निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन सही पाया।