India NewsNewsराजनीति

प्रियंका गांधी ने बता दिया वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ क्यों नहीं लड़ा चुनाव?

वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने पर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बयान दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके पास 41 सीटों की जिम्मेदारी है और वो उस पर फोकस करना चाहती हैं।

इसी वजह से वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि तभी से प्रियंका के वाराणसी में चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई थी, जब 28 मार्च को रायबरेली में प्रचार के दौरान एक कार्यकर्ता के चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका ने कहा था कि वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ जाऊं क्या? इसके बाद कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने भी दावा किया था कि प्रिंयंका गांधी का वाराणसी से चुनाव लड़ना लकभग तय है। प्रियंक गाधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा था कि पार्टी कहेगी तो प्रियंका गांधी चुनाव लड़़ने के लिए तैयार हैं।

फिलहाल ये साफ हो चुका है कि प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कांग्रेस ने अजय राय को वाराणसी से अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछली बार भी अजय राय ही कांग्रेस के काशी से लोकसभा के उम्मीदवार थे। उन्हें करारी हार मिली थी। महज 75 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा था। उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी है। प्रियंका को जिन 41 सीटों की जिम्मेदारी मिली है उनमें से 26 सीटें पूर्वांचल की है। इसे योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी का गढ़ कहा जाता है। सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ लंबे वक्त से गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीत रहे थे। जबकि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी की सीट से भारी मतों से जीत दर्ज की थी। इस बार भी मोदी ने काशी से पर्चा दाखिल किया है। आपको बता दें कि 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *