IndiaNewsराजनीति

क्या मान गए हैं राहुल गांधी, बने रहेंगे पार्टी अध्यक्ष?

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में मचे बवंडर के बीच खबर है कि राहुल गांधी कुछ शर्तों के साथ पार्टी अध्यक्ष बने रहने पर राजी हो गए हैं।

मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उनसे मुलाकात की और उन्हें मनाने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक राहुल गांधी से कहा गया है कि अभी पार्टी को नया विकल्प नहीं मिल रहा है, लिहाजा वो पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहें। राहुल को ये भी कहा गया है कि वो फिलहाल जैसे चाहें पार्टी चलाएं, जो मर्जी बदलाव कर सकत हैं।

इस बीच राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है। खबर ये है कि राहुल गांधी अशोक गहलोत समेत कई सीनियर नेताओं से काफी नाराज हैं। उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को खरी-खोरी सुनाई है। एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक दरअसल अशोक गहलोत ने 130 सभाएं की थीं, जिसमें से 93 अपने बेटे वैभव गहलोत के लिए की थी।

कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफे का दौरा जारी है। कई प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। तो वहीं राहुल अपनी बात पर अडिग हैं। यहां तक कि उन्होंने अभी तक अपने नवनिर्वाचित सांसदों से भी मुलाकात नहीं की है। आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *