Newsराजनीतिराज्य की खबरें

शरद यादव का मोदी-शाह पर अटैक, बोले- राजीव गांधी की आलोचना करने वाले नहीं जानते किसकी बदौलत है पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ कहे जाने पर देश की राजनीति पार्टियां इसका कड़ी आलोचना कर रही है।

विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। इस बीच लोकतांत्रिक जनता देल के प्रमुख शरद यादव ने राजीव गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद यादव ने कहा कि देश में अगर पंजाब है तो वो राजीव गांधी के बदौलत है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग और प्रधानमंत्री मोदी, राजीव गांधी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि आज पंजाब है तो वो राजीव गांधी की बदौलत है। उन्होंने अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा। शरद ने कहा कि बीजेपी कश्मीर से धारा 370 खत्म करना चाहती है, लेकिन इस मामले में उनके गठबंधन के कोई भी दल उनका साथ नहीं देगा। उन्होंने कहा कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी धारा 370 के मामले पर बीजेपी के साथ खड़े नहीं हैं।

इसके साथ ही शरद यादव बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें कश्मीर मामले पर अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। वो मेंटल केस हैं और देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी को देश से रुखसत करने जा रही है।

बता दें कि शरद यादव इस बार आरजेडी की टिकट पर बिहार के मधेपुरा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो इस सीट से आठ बार सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं। शरद यादव ने जेडीयू से अलग होने के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के नाम से अपना अलग एक मोर्चा बनाया था। चुनाव के बाद वो इसे आरजेडी में विलय कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *