रेप केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी अतुल राय पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, 17 मई को सुनवाई
उत्तर प्रदेश के घोसी से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार अतुल राय ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
अतुल राय ने रेप केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट के में याचिका लगाई है। याचिका पर वेकेशन बेंच 17 मई को सुनवाई करेगा। याचिका में अतुल राय ने 23 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। इस मामले में लखनऊ हाई कोर्ट से अतुल राय की याचिका खारिज हो चुकी है। इससे पहले वाराणसी के यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में कोर्ट ने अतुल के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया था। वॉरंट जारी होने के बाद से ही पुलिस की कई टीमें राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
Supreme Court Vacation Bench to hear on 17th May, the petition filed by Ghosi Atul Rai, SP-BSP candidate from Uttar Pradesh, seeking protection from arrest in a rape case till 23rd May. pic.twitter.com/DPofMRmrTr
— ANI (@ANI) May 14, 2019
ये है पूरा मामाल
अतुल राय के खिलाफ 1 मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में एक केस दर्ज किया गया था। अतुल राय के खिलाफ यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की शिकायत पर रेप समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज होने के बाद न्यायिक मैजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की कोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वॉरंट जारी किया था।