यूपी: लोकसभा चुनाव के लिए एसपी-बीएसपी ने किया सीटों का बंटवारा, पढ़िये किसे मिली कौन सी सीट?
लोकसभा चुनाव में कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इस बात का समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने ऐलान कर दिया है।
एसपी-बीएसपी की ओर से सीटों के बंटवारों को लेकर एक सूची जारी की गई। सूची में सूची में इस बात की जानकारी दी गई है कि एसपी कौन सी सीट पर चुनाव लड़ेगी और बीएसपी कौन सी सीट। एसपी 37 और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय लोक दल को 3 सीटें दी गई हैं। वहीं, दो सीटें, अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली सोनिया गांधी की सीट है।
इन 37 सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी चुनाव:
इन 38 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी चुनाव:
इससे पहले 12 जनवरी को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान किया था। हालांकि उस वक्त दोनों पार्टियों ने बराबर-बराबर यानी 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उस वक्त दोनों पार्टियों ने इस बात का ऐलान नहीं किया था कि कौन सी पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों ने आगामी लोगसभा चुनाव में बीजेपी को मिलकर सत्ता से बाहर करने की प्रतिबद्धता दोहराई थी।