विशाखापट्टनम टी- 20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया
विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया और फिर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 56, डी आर्की शॉर्ट ने 37 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकोंब ने 13 रन बनाए। पैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने नाबाद रहते हुए 7-7 रन बनाए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और युजवेंद्र चहल तथा क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।
1st T20I AusVsInd: Australia win by 3 wickets; Take 1-0 lead in series. pic.twitter.com/6VH3GfOtOY
— ANI (@ANI) February 24, 2019
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 50, महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन कल्टर नाइल ने सर्वाधिक तीन और जेसन बेहरनडोर्फ , एडम जम्पा तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।