वीडियो: टीम इंडिया की जीत पर भारत में जश्न, पाकिस्तान में टूटी टीवी
क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया पूरी दुनिया से जीत लें, लेकिन पाकिस्तान को हराने का जो मजा है। पाकिस्तान के लिए भी हार चाहे किसी से मिले, पर भारत से हारने का दर्द सबसे गहरा होता है।
वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान में मातम पसर जाता है। हार का सबसे ज्यादा नुकसान सेट को है। इस बार भी हिंदुस्तान से मिली हार पाकिस्तानी पचा नहीं पा रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप में मिली हार का आए गुस्से का शिकार बेचारे टीवी सेट हो रहे हैं। वहीं भारत में जश्न का माहौल है।
इधर मैनेस्टर में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बांटी जा रही थी और उधर पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर ये खबर दिखाई जाने लगी कि पाकिस्तान के कोने-कोने में लोगों ने टीवी को तोड़ना शुरू कर दिया है। लाहौर के स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ छोटे टीवी पर भी मैच देखने की व्यवस्था की गई थी, जैसे ही पाकिस्तान टीम इंडिया से हारी लोग स्क्रीन को तो नहीं उतार पाए लेकिन छोटे टीवी को उठाकर टुकड़ों में बदल दिया।
पाकिस्तान में हर शहर की करीब यही तस्वीर रही। एक मोबाइल शॉप पर दुकानदार मैच देख रहा था लेकिन जैसे ही 40 ओवर में मैच खत्म हुआ उसने टीवी को देखने लायक नहीं छोड़ा। मच्छर मारने वाले बैडमिंटन से मारता, मारता गया जब तक की टीवी शॉट होकर बंद नहीं हो गया।
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में भारत के हाथों में करारी हार के बाद टीवी तोड़े गए हों। इससे पहले भी जब जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत के हाथों पिटा था। तब भी इस तरह की तस्वीरें सामने आईं थी।