IndiaIndia NewsNews

हिंदुस्तान के सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 से बौखला गया है पाकिस्तान!

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया है। इंडियन एयरफोर्स के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के बाद से पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने रातभर रिहायशी इलाको में गोले बरसाए। पाकिस्तान ने मंगलवार शाम को अखनूर, नौशेरा, राजौरी, बालाकोट, मेंढर, मनकोट और केजी सेक्टर में अचानक भारी गोलीबारी शुरू कर दी और एक साथ क़रीब 12 से 15 जगह भारी हथियारों से सीज़फायर तोड़ा, मोर्टार और मिसाइल दागे। हिंदुस्तान ने भी पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया। इंडियन आर्मी ने बेहिसाब बम बरसाए और पाकिस्तान की 5 पोस्ट को तबाह कर दिया है। गोलीबारी में पाक फौज के कई जवान भी घायल हुए हैं। दोनों तरफ से हुई इस गोलीबारी में भारत के भी 5 जवान मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं।

बॉर्डर पर बसे इलाकों के स्थानीय प्रशासन को भी इल्म है कि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के घर में घुसकर जो तबाही मचाई। उसकी बौखलाहट पाकिस्तान सीमा पर जरूर निकालेगा। लिहाज़ा लाइन ऑफ कंट्रोल से 5 किलोमीटर के दायरे में बसे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बुधवार बंद रखा गया है। कुछ परीक्षाओं को भी रद्द किया गया है, और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *