Newsखेल

CWC 2019: लगातार तीसरी बार मेजबान बना चैम्पियन, अब तक इतनी टीमें जीत चुकी हैं खिताब

क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए शानदार मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट की दुनिया का छठा वर्ल्ड चैंपियन बन गया है।

बेहद रोमांचक मुकाबले में आईसीसी के नियम की चलते मेजबान इंग्लैंड को जीत मिली। पहले 50-50 ओवर का मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर हुआ और ये भी टाई रहा। फिर आईसीसी के मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम के जीत के नियम के चलते इंग्लैंड इस बार चैंपियन बन गया। जबकि न्यूजीलैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर सकी। आपको बताते हैं कि अब तक कितनी टीमों ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।

अब तक सिर्फ 6 टीमें ही वर्ल्ड कप जीत पाई है। क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई था। तब से लेकर अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें ही वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर पाई हैं। क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड को इस बार 12 संस्करण में वर्ल्ड कप विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। जबकि इससे पहले 11 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार विश्व कप जीता था। इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया था।

किस संस्करण में कौन सी टीम बनी चैंपियन?

1975 वेस्टइंडीज

1979 वेस्टइंडीज

1983 भारत

1987 ऑस्ट्रेलिया

1992 पाकिस्ता‍न

1996 श्रीलंका

1999 ऑस्ट्रेलिया

2003 ऑस्ट्रेलिया

2007 ऑस्ट्रेलिया

2011  भारत

2015 ऑस्ट्रेलिया

2019 इंग्लैंड

लगातार तीसरी बार मेजबान बना चैंपियन

क्रिकेट को 23 साल बाद नया चैंपियन मिला है। इससे पहले आखिरी बार श्रीलंका ने 1996 के वर्ल्ड कप में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। जबकि ये लगातार तीसरा मौका है जब मेजबान टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है। 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने विश्व कप की मेजबानी की थी और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताब जीता था। 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी और विश्व कप का खिताब जीता था। इस बार इंग्लैंड ने मेजबानी की और क्रिकेट का बादशाह बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *