Newsखेल

सौरव गांगुली होंगे BCCI के नए अध्यक्ष, अमित शाह के बेटे जय बन सकते हैं सचिव!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के बोर्ड के नए अध्यक्ष के नाम पर करीब-करीब मुहर लग गई है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली BCCI के नए अध्यक्ष होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के एक होटल में BCCI के सदस्यों की एक अनौपचारिक मीटिंग हुई जिसमें सौरव गांगुली को अध्यक्ष बनाने के नाम पर मुहर लग गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बैठक की शुरुआत में थोड़ा ड्रामा हुआ क्योंकि एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर का गुट अपने-अपने उम्मीदवार को BCCI की कमान देना चाहता था। आखिरी में सौरव गांगुली के नाम पर सहमति बनी। अध्यक्ष पद के नाम पर आम सहमित बनने के बाद अब 23 अक्टूबर को BCCI की ऐनुअल जनरल मीटिंग में होने वाले चुनाव की संभावना नहीं है।

अब तक अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे कर्नाटक के बृजेश पटेल IPL गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI के नए सचिव बन सकते हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश के अरुण सिंह ठाकुर के कोषाध्यक्ष बनने की उम्मीद है। अरुण धूमल केंद्रीय मंत्री और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं।

आपको बता दें कि BCCI का अपेक्स काउंसिल 9 सदस्यों का है। इनमें प्रेजिडेंट, वाइस-प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष, जॉइंट-सेक्रेटरी, क्रिकेटर्स असोसिएशन का एक पुरुष प्रतिनिधि, एक महिला प्रतिनिधि, IPL गवर्निंग काउंसिल का एक प्रतिनिधि और केंद्र सरकार का एक प्रतिधिनि (CAG) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *