News

मध्य प्रदेश: झाबुआ उपचुनाव में विजयवर्गीय बोले- आप हमें ये सीट जिताइए हम बदल देंगे प्रदेश का सीएम

मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस सीट पर अपना उम्मीदवार जिताने की बीजेपी हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

झाबुआ सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। पार्टी उम्मीदवार भानू भूरिया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे विजयवर्गीय ने लोगों  से कहा कि आप इस सीट पर हमें जीत दिलाइए हम आपको इस बात की गारंटी देते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री को बदल देंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आप झाबुआ से कांग्रेस को हटाने का काम कीजिए और मैं प्रदेश से सरकार को हटाने का काम करूंगा। इस दौरान विजयवर्गीय ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये वादा किया था कि वह बिजली के दाम आधी कर देगी, लेकिन बिजली के दाम करने के बजाय उसने बिजली की सप्लाई ही आधी कर दी।

कैलाश विजयवर्गीय ने ये नहीं बताया कि आखिर जनता द्वारा झाबुआ सीट जिताने से वो कैसे प्रदेश की सरकार बदल देंगे। क्योंकि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। बीएसपी का भी उन्हें समर्थन है। इससे पहले एक बीजेपी विधायक भी उनके समर्थन में विधानसभा में वोट दे चुका है। ऐसे में कमलनाथ की सरकार कैसे हटेगी ये विजयवर्गीय ने नहीं बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *