अल्मोड़ा: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत से मचा हड़कंप, एक दिन पहले ही किया गया था भर्ती
अल्मोड़ा के हवालबाग में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक इस युवक को एक दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में भर्ती कराया गया था। उधर, नशा मुक्ति केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि युवक के परिजन युवक को नशा छुड़वाने के लिए लेकर आए थे।
लेकिन अगली ही सुबह उसकी अचानक मौत हो गई. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।