चमोली: पेट्रोल पंप में जा घुसा बिना ड्राइवर का बेकाबू ट्रक, मच गया हड़कंप, टला बड़ा हादसा
चमोली के गोपेश्वर में एक बेकाबू ट्रक पेट्रोल पंप में जा घुसा। गनीमत ये रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक ट्रक सीधे पेट्रोल फिलिंग मशीन जाकर टकराया। गाड़ियों में तेल भर रहे सेल्समैनों ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम 6.30 बजे की है।
गोपेश्वर कुंड कॉलोनी के पास मंडल जाने वाली सड़क पर ट्रक से सामान उतारा जा रहा था। ट्रक चालक बगैर ओट लगाए चाय पीने चला गया। तभी अचानक ट्रक ढलान में खड़ा होने के कारण अचानक स्टार्ट होकर सामने पेट्रोल पंप की फिलिंग मशीन से जा टकराया।