Pauri Garhwalउत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल: ABVP को और सशक्त बनाने की तैयारी, 11 सितंबर से सदस्यता अभियान

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में एबीवीपी द्वारा सदस्यता को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा की अध्यक्षता में संगठन ने कॉलेज इकाई की ऑनलाइन सदस्यता के लिए कार्ययोजना तैयार की। कार्यशाला में ये फैसला लिया गया कि इकाई पौड़ी जिले में चार हजार सदस्य जोड़ेगी। संदीप राणा ने कहा कि पूरे देश में एबीवीपी 11 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाएगी। ऐसे में पौड़ी जिले में भी व्यापक स्तर पर ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए संगठन इकाई के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वो निभाएंगे। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पौड़ी इकाई ने कहा कि छात्राओं को संगठन से जोड़ना उसकी पहली प्राथमिकता में है। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभाविप के विभाग संयोजक नितिन रावत ने कहा कि पौड़ी इकाई को 1500 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गाय है। इसमें 400 से ज्यादा छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा। इस दौरान प्रांत सह प्रमुख अर्शी कुरेशी, जिला सह संयोजक हिमांशु पंत, संगठन मंत्री शाश्वत खंडूडी, नगर मंत्री ऋतिक असवाल समेत संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *