हेमवती नंदन गढ़वाल विवि को मिला नया कुलसचिव, डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी का हुआ चयन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव डॉ। अजय कुमार खंडूड़ी होंगे।
गढ़वाल विवि कुलसचिव पद के लिए हुए साक्षात्कार के बाद उनके नाम की घोषणा की गई। विवि के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो। एनएस पंवार ने बताया कि कुलसचिव पद के लिए काफी संख्या में आवेदन आये थे।
जिनमें से 19 आवेदनकर्ताओं को कमेटी ने साक्षात्कार के लिए चुना था। 19 में से 15 आवेदनकर्ताओं ने बुधवार को कुलसचिव पद हेतु साक्षात्कार दिया था। शुक्रवार को जारी परीक्षा परीणाम में डॉ। अजय कुमार खंडूड़ी का गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद के लिए चयन हो गया है। खंडूड़ी अभी यूजीसी में संयुक्त सचिव पद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।