बागेश्वर: अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार से 150 पेटी शराब बरामद
बागेश्वर में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 150 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस मुताबिक, एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर एसओजी और बागेश्वर कोतवाली पुलिस की ओर से अवैध शराब एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बालीघाट तिराहे पर एक कार को रोका गया और उसकी जांच की गई तो उसमें 150 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
वाहन चालक नारायण सिंह भंडारी पुत्र तेज सिंह भंडारी निवासी तल्ला बिनौला से जब अवैध शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।
पुलिस आरोपी से ये भी पता लगा रहा है कि वह अवैध शराब को कहां से लेकर आया था और कहां बेचने के लिये ले जा रहा था। पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुटी है।