उत्तराखंड: CM से पहले ही कांग्रेसियों ने किया डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन, गेट तोड़कर किया पैदल मार्च
उत्तराखंड में बने दुनिया के सबसे लंबे पुल डोबरा-चांठी झूला पुल का सीएम से पहले कांग्रेसियों ने उद्घाटन कर दिया है।
दरअसल, डोबरा-चांठी पुल पर आवागमन की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुल का गेट खोलने की मांग की।
लेकिन जब गेट नहीं खोला गया को प्रदर्शनकरियों ने गेट तोड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और पुल पर पैदल मार्च किया।
आपको बता दें, 14 साल में बनकर तैयार हुआ टिहरी के ‘सपनों के पुल’ पर अभी लोड टेस्टिंग चल रहा है। लेकिन, कांग्रेसी इसके बिना ही आवाजाही की मांग कर रहे हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि आवागमन शुरू न होने के कारण प्रताप नगर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आपको बता दें, डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया 22 सितंबर से चल रही है। दक्षिण कोरियाई इंजीनियर जैकी किम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पुल के टावर, केबल, सस्पेंडर और डेक सामान्य हैं। अब पुल की भार क्षमता का परीक्षण किया जाना है।