Pauri Garhwalउत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस को सफलता लगी हाथ, देहरादून से गिरफ्तार हुआ साइबर ठगी का आरोपी, कोर्ट ने भेजा जेल

कोरोना काल में साइबर ठगी का मामला लगातार बढ़ रहा है। उत्तराखंड में भी इसके कई केस सामने आए हैं।

पुलिस भी लगाता साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। कोटद्वार कोतवाली में दर्ज आईटीएक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लैंसडौन कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।

आपको बता दें, साल 2018 में बृजमोहन पदमपुर कोटद्वार निवासी ने कोटद्वार कोतवाली में आईपीसी की धारा 406, 420 व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। लेकिन तब से अब तक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर था।

जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि अभियुक्त देहरादून में दिखाई दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *