सावधान! Google पर गलती से भी सर्च मत करना ये नंबर! उड़ जाएंगे लाखों रुपये, पौड़ी का शख्स हो चुका है शिकार
उत्तराखंड में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल से है। जहां एक आदमी को कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना भारी पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गूगल-पे पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। जहां साइबर अपराधियों ने कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर व्यक्ति के खाते से चार लाख तीस हजार रुपये उड़ा लिए।
पुलिस से शिकायत में पीड़ित ने कहा है कि वो एलआईसी का एजेंट है। बीते एक अक्टूबर 2020 को उन्होंने अपने एसबीआई खाते से एलआईसी में गूगल पे के जरिये 1601 रुपये जमा किए थे, जो खाते से तो कट गए, लेकिन एलआईसी खाते में जमा नहीं हुए। गूगल पर सर्च कर उन्होंने गूगल पे कस्टमर केयर का नंबर हासिल किया।
इस नंबर से बात करने पर कस्टमर केयर ने उन्हें एक ऐप खुलवाया और बताया कि पैसा खाते में आ जाएंगे, लेकिन उसके बाद भी खाते में पैसे तो नहीं आए. जबकि, दो खातों में से लाखों रुपये उड़ा लिए गए।