कोरोना को लेकर बेपरवाह हुए उत्तराखंड के लोग! सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लौटी बैरंग
उत्तराखंड में अनलॉक 5 हो चुका है। अब राज्य के लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं।
मास्क सेनेटाइजर तो छोड़िए श्रीनगर के लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम को सैंपल तक नहीं दे रहे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो अब त्योहारी सीजन में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
दरअसल, त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को कीर्तिनगर ब्लॉक में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए भेजा गया था, लेकिन ग्रामीण कोरोना का टेस्ट नहीं करा रहे हैं, जबकि प्रदेश में सरकार, सरकारी स्तर पर कोरोना टेस्ट निशुल्क करवाया जा रहा है।