श्रीनगर दौरे पर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री ने दी सौगात, डॉक्टरों और अधिकारियों की सुनीं परेशानियां
दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रामलीला मैदान में नए स्टेज बनाए जाने का भूमि पूजन किया।
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। इसके बाद उन्होंने खिर्सू में भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी। श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेज के गेट और रैन बसेरे का शिलान्यास किया।
धन सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को 18 नए डॉक्टर मिल जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ खिर्सू पहुंचे डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द खिर्सू को पयर्टन सर्किट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने खिर्सू में भव्य द्वार की आधारशिला भी रखी।