गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, विवि फिर करा रहा है परीक्षा, इन छात्रों को मिलेगा मौका
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
विवि ऐसे छात्रों की परीक्षा करवाने के लिए तैयारी करने में लगा है, जिन छात्रों की परीक्षा कोरोना के चलते नहीं हो पाई थी। जानकारी के मुताबिक इन परीक्षाओं में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति होगी, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे हों।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते विवि ने यूजी पीजी के फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 41 हजार छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे। विवि इन छात्रों की परीक्षा जनवरी माह में आयोजित कर रहा है। लेकिन इसमें उन्हीं छात्रों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरे थे।