पौड़ी को मिलेगी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान! पैरामोटर-पैरापैरागालाइड के लिए नयारघाटी को किया जा रहा तैयार
उत्तराखंड वासियों के लिए एक और अच्छी खबर है। राज्य में एक और टूरिज्म स्पॉट बन गया है। जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक पौड़ी के नयारघाटी में टूरिज्म सहासिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर पैरागालाइड टेस्टिंग की गई। जिसमें सतपुली से बांघाट तक पैरागालाइडरों द्वारा फ्लाइंग की गई।
पैरा मोटर और पैराग्लाइड की ये टेस्टिंग जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल के नेत्तृव में टूरिज्म सहासिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई। इस दौरान टेक ऑफ़ और लैंडिंग के लिए जगह को सुधारा गया तथा जगह की जाचं की गई।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी/ साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी बताया पैरा मोटर और पैर पैराग्लाइड की सेवा तैयार की जा रही है। साथ ही टेक ऑफ़ और लैंडिंग को ठीक करवाया जा रहा है और टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसका प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा।
पैरामोटर और पैरापैराग्लाइड टीम में विनय सिंह, पेरामोटर ग्लाइडर एक्स्पर्ट के साथ मयंक घिल्डियाल, अजय कण्डारी, मनीष जोशी आदि मौजद रहे।