Pithoragarh

पिथौरागढ़: प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे बोले- आपदा पीड़ितों को जल्द मिलेगा स्थाई पुनर्वास, नीति पर काम कर रही सरकार

पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार आपदा में प्रभावितों के लिए स्थाई पुनर्वास नीति पर काम कर रही है।

मंत्री ने कहा कि स्थायी पुनर्वास नीति का फायदा आपदा प्रभावितों को जल्द मिलेगा। पांडे ने मंगलवार को ये बात पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपदा में प्रभावित गांवों के पुनर्वास और स्थायी समाधान के लिये शासन को जल्द प्रस्ताव भेजे।

इस दौरान यह बात भी सामने आई कि पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित 190 परिवारों के पुनर्वास के लिये भूमि का चयन कर लिया गया है। शासन का अनुमोदन मिलते ही प्रभावित परिवारों को पुनर्वास का कार्य शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। जो भी अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 26 जनवरी 2021 तक प्रत्येक घर तक नल और जल के संयोजन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। जिला योजना के तहत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि जल्दबाजी में योजनाओं का चयन न करें। जनहित को देखते हुए योजनाओं का चयन करें। साथ ही सभी योजनाओं की समय से पूर्ण होने की जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *